*हालातों के आगे झुकना नहीं है, चाहे जो भी हो जाये पर रुकना नहीं है, पैशन के साथ जो भी कार्य करते हैं तो आपके भीतर ही भीतर एक ऊर्जा का संचार होता है- अंबालिका शास्त्री*
*संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं मेरा शोक है, जीत हासिल करना मेरी ज़रूरत नहीं मेरा जूनून है – अंबालिका शास्त्री*

चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए बहुत कम आयु में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करके अम्बालिका ने साबित कर दिया कि यदि हौसले बुलंद हों, इरादे पक्के हों और परिस्थितियों से लड़ने का साहस हो तो अपने लक्ष्य को पा लेना कोई मुश्किल काम नहीं होता। बस ज़रूरत है तो इतनी कि अपने ऊँचे सपनों को ज़िंदा रखा जाए। हद से बड़ी उड़ान की ख्वाहिश तो यूँ लगा जैसे कोई परों को कतरता चला गया। मंज़िल समझ के बैठ गये जिनको चंद लोग मैं ऐसे रास्तों से गुज़रता चला गया। चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए बहुत कम आयु में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करके अम्बालिका ने साबित कर दिया कि यदि हौसले बुलंद हों, इरादे पक्के हों और परिस्थितियों से लड़ने का साहस हो तो अपने लक्ष्य को पा लेना कोई मुश्किल काम नहीं होता। बस ज़रूरत है तो इतनी कि अपने ऊँचे सपनों को ज़िंदा रखा जाए। नगर निगम द्वारा “नारी शक्ति सम्मान” से नवाज़ी गई अम्बालिका शास्त्री पिछले लगभग 5 साल से अपने “शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन” के बैनर तले कई शानदार व भव्य फैशन शो और अवार्ड शो आयोजित करती रही है। इतना ही नहीं, इतनी छोटी उम्र में ही अम्बालिका कई शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण करके अपने टैलेंट को साबित कर चुकी है। यह शॉर्ट फिल्म्स ज्यादातर वर्तमान में मौजूद सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जो समाज को कोई न कोई अच्छा संदेश देती है, जिनमे “उधार की वेदी (बालविवाह पर आधारित”, “धारा 376”, “100 लक (बेटी बचाओ पर)” और “प्रेमिका की आत्मा” प्रमुख हैं।

एक से बढ़कर एक फैशन शो की दी सौगात हमेशा कुछ नया करने की ललक ने अम्बालिका को दूसरों से अलग पहचान दिलाई है। यही कारण है कि अम्बालिका के हर शो में कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता है जिसके चलते अम्बालिका शास्त्री ने जयपुर वासियों को एक से बढ़कर एक फैशन शो की सौगात दी है। शो आर्गेनाइजर अम्बालिका के नाम कई कामयाब फैशन व डिजाईनर शोज दर्ज़ हैं जिनमें “जयपुर कल्चर फैशन शो”, “लहरिया उत्सव (ट्रेडिशनल फैशन शो)”, “समर फैशन फेस्ट सीजन 1 व 2″*, “ग्लैमरस फेस ऑफ राजस्थान सीजन 1व 2”, “इंडिया रनवे फेस्ट सीजन 1 व 2” , “नॉर्थ ईस्ट आइकॉन इंडिया” और इंडिया फैशन कोट्यूर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड सीजन 1 व 2 के नाम वे गर्व से ले सकती हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में भी दे रही हैं योगदान। फैशन वर्ल्ड में अपना ख़ास मुकाम बना लेने के साथ ही अम्बालिका ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उद्देश्य से श्रृंखलाबद्ध “जयपुर रत्न सम्मान समारोह” के 3 सीजन तथा “राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अर्वाड के 3 सीजन” तथा जयपुर पत्रकार सम्मान समारोह*, स्वामी विवेकानन्द राष्ट्रीय पुरस्कार 2020, मिसेज एंड मिस युथ आइकॉन इंडिया, इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड् 2022, इंटरनेशनल अचीवर अवॉर्ड 2022 इत्यादि कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह आयोजित किये जा चुके हैं, जिन्हें पब्लिक द्वारा काफी सराहना मिली। नये मॉडल्स को बेहतर पोर्टफोलियो के साथ दे रही हैं

।प्लेटफॉर्म अम्बालिका शास्त्री से जब इस फील्ड में उनका उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही खुशी के साथ बताया कि उनका उद्देश्य फैशन तथा मॉडलिंग की दुनिया मे नाम कमाने का सपना देखने वाले युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म देना है जिसके लिए वो नए मॉडल्स के साथ पूरी मेहनत करती हैं, उन्हें मॉडलिंग सिखाने के साथ -साथ उनकी प्रोफाइल को भी मेन्टेन करती हैं। इतना ही नहीं, वे अपने बैनर तले मॉडलिंग सीख रहे स्टूडेंट्स को अपने शो में काम करने का मौका भी देती हैं ताकि उनका कॉन्फिडेंस डवलप हो। इसी बात ने उन्हें युवा वर्ग का चहेता बना दिया है। नर सेवा नारायण सेवा का अनूठा उदारहण पेश करते हुए कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओ का होशला अफजाई करने के लिए ऑनलाइन सम्मान समारोह किये आयोजित। कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओ का हौसला अफजाई करने के लिए मानव सेवा सम्मान शक्ति योद्धा सम्मान का ऑनलाइन आयोजन कर कोरोना योद्धाओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। साथ ही इस वैश्विक महामारी के समय जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमदों को मास्क, सेनेटाइजर, राशन सामग्री सहित आवश्यक सामग्री का वितरण किया।जल्द ला रही हैं नए प्रोजेक्ट अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए शो आर्गेनाइजर अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि जयपुर रत्न सम्मान समारोह सीजन 4, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2022, राजस्थान वोमेन अचीवमेंट अवॉर्ड सीजन 4 इत्यादि जल्द ही आप सबके सामने होंगे। इनके साथ साथ झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों एवं जरूरतमंद के लिए चप्पल वितरण की मुहिम भी अंबालिका के द्वारा चलाई गयी है। मंज़िल पर नज़र व नतीजों पर रखो भरोसा। मंज़िल तक पहुँचने के लिए कई तरह की दिक्कतें उठानी ही पड़ती हैं, लेकिन इनसे डरकर पीछे हटना मैंने कभी नहीं सीखा। मेरा मानना है कि यदि आपको अपनी चुनी हुई राह पर और उसके नतीजों पर भरोसा है, तो आगे बढ़ते चले जाएं, मंज़िल ज़रूर मिलेगी। समाज सेवा की अनुकरणीय व प्रेरणादायक पहल कर, नए कीर्तिमान स्थापित कर नई सोच से, बनाई समाज में नई पहचान।