पटना (बिहार)ः अब तक के हादसों में हमने ओनर किलींग के मामले सुने होंगे पर हम जिस मामले को आपके सामने लेकर आ रहे है उसमे अपनों कि हैवानियत का एक शर्मनाक नमूना है। यह घटना है बिहार के बक्सर जिले कि जहां एक लड़की ने प्यार करने का गुनाह किया जिसके चलते उसके परिवार से लगातार सताव का दौर शुरू हुआ एक दिन उसके फुफा संजय पासवान ने उसे सहयोग देकर विवाह की हामी भरी परन्तु रिश्ते के फुफा के दिल में तो कुछ और ही पल रहा था वह उसे अपने घर ले गया और अगले ही दिन उसने लड़की को सूचना दी की उसके प्रेमी का पैर जख्मी हो गया जिससे बौखलाई लड़की ने उस लड़के से मिलने की इच्छा जाहिर की और घर से बाहर निकलते ही बढता गया दरिंदो का समूह जिन्होने उसे घेरकर मानवता को एक बार फिर शर्मिदां कर दिया मौका देखकर लड़की ने जब भागने की कोशिश की तो गंगा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गयी जहां उसे विजय तुरहा नाम के व्यक्ति ने देखा और कपड़े देकर पुलिस को खबर की। पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर पुलिस उस लड़की को अपने साथ ले गई हैं और लड़की की निशान देही पर कार्यवाही कर रही है।