कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल व पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने करनाल के निजी होटल में एक प्रेस वार्ता के दौरान खनन माफिया के मुद्दे पर हरियाण सरकार को जमकर घेरा ,कहाँ मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में सरे आम चल रहा है खनन का अवैध कारोबार ,सीएम के ओएसडी अमरेन्दर सिंह और मंत्री नायब सैनी के उपर खनन माफिया से मिलीभगत और पैसे लेने के गंभीर आरोप लगाते हुए,कहा कि अगर मुख्यमन्त्री इस मामले में शामिल नही है तो मामले की जाँच और करवा कर एफआईआर दर्ज करवाये प्रेस वार्ता के दौरान दोनो काग्रेसी दिग्गजो ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा ,कुलदीप शर्मा ने दावा किया कि हरियाणा सरकार में सी० ए० के ओ एस ड़ी अमरेन्दर सिंह व् हरियाणा सरकार में मंत्री नायब सिंह सैनी पर अवैध खनन करवाने के लाखो रुपय का लेन देन कर रहे है इस आरोप को पुख्ता करने वाले कई कागजी सबुत व आडियो सीडी उनके पास होने का दावा भी ,कुलदीप शर्मा व् कर्ण सिंह दलाल ने करते हुए हरियाणा प्रदेश की बीजेपी की सरकार पर जमकर हमला भी बोला ! करण सिंह दलाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी खनन माफिया से मिलकर भ्रष्टाचार करने व उसे बढ़ावा के आरोप लगाये ,मुख्यमंत्री ,राज्य मंत्री नायब सैनी ,ओ एस डी अमरेन्द्र सिंह पर अवैध खनन माफिया से मिली भगत के सगीन आरोप लगाते हुए कहा की इस मामले में खुद मुख्यमंत्री माफिया के साथ समझौते करवाते है