दिल्ली: कांग्रेस अपने वजूद को बचाने के लिए और आम आदमी पार्टी अपने सिहंासन को बचाने के लिए सिर्फ भागदौड़ कर रही है, जहां कांग्रेस अब इतिहास बन चुकि है वहीं आम आदमी पार्टी से लोगों का मोहभंग हो चुका है जनता असलियत को समझ चुकी है क्योकि आज देश हर दिन नए अयाम हासिल कर रहा है और पिछले तीन सालों में कोई भी घोटला या हेराफेरी जनता के सामने नही आई है जबकी कांग्रेस के शासन काल में हर रोज घोटाले होते थे। यह शब्द आज दिल्ली की बवाना विधानसभा क्षेत्र के हरसोली गांव में एक जन समूह को संबोधित करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहे श्री शर्मा यहां भाजपा विधानसभा प्रत्याशी वेद प्रकाश के समर्थन में चुनावी दौरे पर थे। प्रो. शर्मा ने जनता से अहवान किया की वे एकमत होकर भाजपा प्रत्याशाी को विजयी बनाए।