पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा दुर्गा अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 17 रोमियो बने शरारती तत्वों को पकडने में सफलता हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक निपूर बिश्नोई की अध्यक्षता में उप निरीक्षक दलीप कौर प्रबन्धक महिला थाना कुरूक्षेत्र की टीम द्धारा जिला कुरूक्षेत्र में भिन्न भिन्न स्कूलों वा कालेंजों के आसपास जो शरारती तत्व धूमते है उन पर पुलिस ने कडा रूख अपनाते हुए भिन्न भिन्न स्कलों कालेजो व बस स्टेण्ड व बाजारों से छापे मार कर 17 शरारती तत्वों को पकडा जिनक ो उप पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देकर उनके परिवार वालों को बुला कर उनके हवाले किया गया । जो पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं वा लडकियों के प्रति गलत नजरीया रखने/फब्तियॉ कसने वालेंा को बख्शा नही जाएगा। उनके खिलाफ पुलिस द्धारा सख्त कार्यावाही की जाएगी और यह अभीयान लगातार जारी रहेगा।