गुमला। झारखंड के गुमला सदर थाना क्षेत्र में एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो है एक कास्मेटिक की दुकान में चोरी करते हुए एक लड़के की. लड़के को दुकान से सामान चुराते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है. मामला टावर चौक स्थित एक कॉस्मेटिक के दुकान की है. यहां एक लड़का दुकान पर थैला खरीदने आता है, दुकानदार जैसे ही थैला देता है लड़का काउंटर पर रखे एक लैम्प को थैले में डालकर निकल जाता है. यह सब घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि अभी तक लड़के की पहचान नहीं हो पाई है।