देवताओं की झील’ देखने की चाहत ने 9 ज‍िंदग‍ियों को लील ल‍िया। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सहस्‍त्रताल ट्रैक पर हुए दुखद हादसे ने सभी का द‍िल तोड़कर रख द‍िया है। 22 लोग रोमांच के सफर को न‍िकले थे, लेक‍िन मौत के चक्रव्‍यूह में फंस गए। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और सभी को बचा ल‍िया गया है। 15,000 फीट की ऊंचाई पर जहां जमाने वाली ठंड हो और चारों तरफ बर्फ ही बर्फ हो, वहां अचानक खराब हुए मौसम ने बड़ी आफत ला दी है।

हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी, मनेरी के मुताब‍िक 22 लोगों में 18 कर्नाटक के एक महाराष्‍ट्र के और तीन स्‍थानीय गाइड शाम‍िल थे। अभी तक 13 लोगों का रेस्‍कयू करा ल‍िया गया है। नौ शव को नीचे लाया जा चुका है। जानकारी म‍िली क‍ि 22 में से दो की तबीयत बीच में ही खराब हो गई थी और वे कल्‍याण बेस कैंप पर वापस आ गए थे। रेस्‍क्‍यू में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की भी मदद ली गई।