प्रीती बिष्ट,ब्यूरो, हरिद्वार: दो हथियार बंद बदमाशो ने एक एक पेट्रोल पंप के सेल्समन को घर जाते समय लूट लिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने पैकेट खोला तो उनके होश उड गये l घटना क्रम के अनुसार बुधवार सुबह हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव पेट्रोल पंप से पिंटू शर्मा ड्यूटी खत्म कर स्कूटर से गणेशपुर स्थित अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह पेट्रोल पंप से कुछ दुरी पर पहुंचा तो उसे सोलानी नदी पर दो बाईक सवारों ने घेर लिया और तमंचा निकालकर उसकी कनपट्टी पर लगा लिया सेल्समन ने घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक और पुलिस को भी दी सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी l बता दे की 19 मई 2017 को इसी पेट्रोल पंप के मालिक से 2 लाख 42 हज़ार रूपए लूट लिए गये थे l जिसका अब तक पुलिस सुराग तक नहीं लगा पायी l