सोनिया,ब्यूरो,देहरादून:हरिद्वार में हरियाणा के एक प्रोपर्टी डीलर को गोली लगने से मौत हो गई l गोली उनकी लाइसेंसी रिवोल्वर से ही लगी है l जानकारी के मुताबिक प्रापर्टी डीलर अनिल कुमार(46) पुत्र महेंद्र निवासी नूना माजरा, झज्जर हरियाणा अपने साथी रणवीर,प्रदीप और दिनेश के साथ हरिद्वार आया था l हरिद्वार के सुखधाम आश्रम में ठहरे थे l मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिश्थितियो में अनिल के लाइसेंसी रिवोल्वर थी l उसी से गोली चली और पेट में जा लगी l उसके बाद अनिल को अस्पताल लाया जंहा पर अनिल कुमार की मौत हो गई l अस्पताल प्रबंधन की सुचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चुरी में रख दिया l पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है l