शूभम ,ब्यूरो , देहरादून:-प्रदेश सरकार के तीन मंत्रीयो पर जमीनो के धंधे में लिप्त होने का आरोप मढ़ चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुकवार को फिर सरकार पर हमलावर दिखे l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मंत्रियों के अलावा एक मंत्री की ओर भी इशा,रा किया l कहा की एक मंत्री के परिवारध्यक्ष जमीनों के कारोबार में लिप्त है पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य की वित्तीय प्रबधन बदहाल हो गया है l राज्य में विकास की छुट्टी हो है l उनकी सरकार ने GST से पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के बाद राज्य के राजस्व में आंतरिक श्रोतो से 18 फीसद वृद्धि की थी l ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य था l सीआईएसफ के खर्च पर जवाब दे l हरीश रावत ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई थोपने का आरोप लगाया l कहा की वर्तमान समय में महंगाई स्वाभाविक नहीं है पेट्रोल व रसोई गैस पर अधिक कीमत वसूल की जा रही है l हरियाणा व चंडीगढ़ से शराब की अवैध रूप से उत्तराखंड के दूरदराज के हिस्सों में पहुँच रही है l पूर्व मुख्येमंत्री ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले 13 -14 नेतावो को दी जा रही सीआइएसएफ़ सुरक्षा के खर्च पर भी सवाल दागे l