रूस की सोशल मीडिया स्टार लड़की एक भारतीय लड़के की तलाश कर रही है। बकायदा उसने एक पोस्ट किया है और बातचीत शुरु करने का तरीका भी बताया है। उसने यह भी कहा कि वह कई देश घूम चुकी है लेकिन उसे भारतीय लड़के बहुत पसंद हैं। सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो और पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
रूसी इन्फ्लुएंसर का पोस्ट वायरल
रूसी इन्फ्लुएंसर दिनारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लोगों से एक भारतीय पति की तलाश करने में मदद मांगी है। दिनारा ने बताया कि उसने 30 देश घूम चुकी है लेकिन उसे भारत पसंद है।
पोस्टर में एक QR कोड छपा हुआ है, जिसे स्कैन कर मैसेज करने के लिए कहा है। इतना ही नहीं , दिनारा ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उसे एक भारतीय पति की तलाश है, जिसकी पहले से शादी न हुई हो। 30 मई को दिनारा ने पोस्ट को शेयर किया था, जिसके बाद से ही यह वायरल है।