भीलवाडा: (राजस्थान) – जिले के शाहपूरा गांव के रहने वाले बीरदी चंद को क्या पता था की जिसकी परिवार की खुशियों के लिए अपना देश छोडकर साउदी अरब जा रहा है, वहां से एक दिन उसके परिवार को उसकी शव को लाने के लिए भी संघर्ष करना पडेगा यहां आपको बता दें की बीरदी चंद की मौत पिछली 15 जुलाई को हार्ट अटैक हो जाने से हो गई थी जिसकी जानकारी भारतीय दूतावास को भी है व देश की विदेश मंत्री सुषमा सव्राज के संज्ञान मे भी यह मामला है। राजस्थान से संबध रखने वाली मृतक की पत्नी गुण सागर अपने पती के शव को सरकारी मदद से भारत लाने के लिए दर-दर के धक्के खा रही है, हैरान कर देने की बात तो यह है कि इस क्षेत्र के सांसद सुभाष बहेढ़िया ने भी अभी तक इस मामलंे मे कोई रूची नही ली जबकि मुलतै राजस्थान से होने के बाद व अच्छी तरह से इस बात को जानते है कि मृतक बीरदी चंद का जब तक दाह संस्कार ना हो जाए तब तक मृतक के परिवार में चुलहा जल नही सकता यहां सवाल यह उठता है जब देश प्रदेश की सरकार भावना और संवेदनाओ की बात करती हो और प्रदेश की सरकार का कोई नुमाईन्दा व क्षेत्रिए सांसद दोनो ही मुख दर्शक बनकर विधवा के आसुओं का तमाशा देश रहे हो तो यह पीडित परिवार को कितना दर्द देता होगा।