सोनिया,ब्यूरो,रुद्रपुर: संतान मोह में एक महिला इस हद तक गुजर गई कि उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा, पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला और डॉ मददगारो को कोई में पेशी के बाद जेल भेज दिया l जाँच में पता चला की संतान के मोह में महिला ने बच्चा चुराया था l मामला मानव तस्करी का नही पाया गया l महिला दस दिन से बच्चा चुराने की फिराक में थी l सोनू रंधावा के तीन महीने के बेटे हरमन को घर से अज्ञात महिला ले गई थी l एसएसपी के निर्देश पर तत्काल विभिन्न टीमो का गठन कर नवजात को तलाश किया गया l सीसीटीवी कैमरे में कैद महिला की फोटो लोगो को दिखाई गई l जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था l