इलाहबाद: उत्तर प्रदेश में पहले लूट, बलात्कार और हत्याओं का सिलसिला थम नही रहा था की अब राजनितिक हत्याओं की खबरें आनी शुरू हो गई है पिछले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी के कई नजदीकियों की हत्या हुई और लग यह रहा था की यह अचनाक घटी हुई घटना है परन्तु गत दिवस इलाहबाद में अपना दल की मण्डल अध्यक्ष संतोशी वर्मा व उनके पती की सोराव थाना क्षेत्र के कुरूगांव में दर्दनाक तरीकें से चाकू रम्बे व ईंट से उनकी हत्या कर दी गई, आम चर्चा है कि इस परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नही थी और ना ही मृतक जितेंद्र जो कि संतोशी वर्मा के पती थे उसकी किसी से कोई व्यतिगत दुश्मनी नही थी। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ अपराध दर्ज मामले की जांच जारी कर दी है, पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की देखरेख कर रहे है। वही दूसरी ओर मृतक जितेंद्र के बड़े भाई ने इस हत्या के पिछे राजनितिक शह होने का अंदेशा जताया है।