Delhi Chunav Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न है. अब सबको नतीजों का इंतजार है. नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सबकी धुकधुकी बढ़ा रहे हैं. एग्जिट पोल ने दिल्ली में हार-जीत की भविष्यवाणी कर दी है. एग्जिट पोल के नतीजे किसी की टेंशन बढ़ा रहे हैं तो किसी को अंदर ही अंदर गुदगुदा रहे हैं. जी हां, दिल्ली चुनाव के लिए गुरुवार को दो और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. एक्सिस माई इंडिया और टुडेज चाणक्य ने भी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत की भविष्यवाणी की है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को दूसरे नंबर पर रखा है. बहरहाल, आम आदमी पार्टी को इन एग्जिट पोल के आंकड़ों पर यकीन नहीं है. उसका कहना है कि इन पोल एजेंसियों ने उनके प्रदर्शन को कम करके आंका है.

अब तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. अधिकांश एग्जिट पोल ने दिल्ली में अबकी बार भाजपा की सरकार की भविष्यवाणी की है. अगर एग्जिट पोल के आंकड़े फाइनल नतीजे में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब है कि भादपा का 27 साल का सूखा खत्म हो सकता है. जी हां ज्यादातर एग्जिट पोल ने 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी और सत्ताधारी ‘आप’ के लिए बड़े झटके की भविष्यवाणी की है. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं. अब ये एग्जिट पोल कितने सही साबित होंगे, यह 8 फरवरी को पता चल जाएगा. मगर उससे पहले 2013, 2015 और 2020 के एग्जिट पोल से समझते हैं कि क्या सच में इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के संकेत हैं