पुलिस ने गत थाना लाडवा के अंतर्गत सटटाखाईवाली के तहत मामला दर्ज किया। इस संबंध में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा में एच सी देवेन्द्र सिहं ने गुप्त सूचना आधार पर राजेश कुमार पुत्र प्रितम सिहं वासी वार्ड न. 10 लाडवा को हिनौरी चौंक लाडवा से सटटा खाईवाली करतें हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 1010/- रूपये भी बरामद किये। जिसपर पुलिस ने थाना लाडवा में सटटाखाईवाली के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।