अमेठी :(यू.पी) जिले के फुरस्तगंज के निगोही क्षेत्र में आज जहां संतोष तिवारी के घर में आसूंओं का सैलाब आया हुआ था वही पूरा कस्बा इस बात को लेकर सख्ते में था की बीती रात सुमित तिवारी जिसकी आयु मात्र 20 वर्ष थी, जो घर से बीती रात अच्छा भला बिना किसी विवाद के सोने के लिए गया परन्तु सवेरे उसका शव तार के फंदे से लटकता हुआ मिला, सुचना मिलते ही फुरस्त गंज थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह व एस.आई. भानू प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर शव को गोरीगंज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का मानना है कि घटना की असलियत तो पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी परन्तु ग्रामवासी व परिजन इस घटना को हत्या मान रहे है, पुलिस मौके पर मिल रही कड़ियों को जोड़कर तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।