प्रीती बिष्ट, ब्यूरो, देहरादून,पौड़ी गडवाल: सैन्य कर्मी ने एक महिला के साथ एसी शर्मनाक हरकत कर डाली जिससे इंसानियत भी शर्मशार हो गयी l उसने महिला को पहले गर्भवती कर दिया फिर उसके पति से तलाक दिला दिया और इसके बाद उसने जो किया उसके बारे में बताया विवाहिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी सेन्यकर्मी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया l न्यायालय ने आरोपी को पौड़ी जिला कारगार भेज दिया है l एसएसपी के निर्देश पर गत जुलाई माह में आरोपी मंदीप सिंह के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओ में मामला दर्ज कर लिया l पुलिस की और से इस बीच आरोपी सैन्यकर्मी की यूनिट से भी सम्पर्क किया गया था l बुधवार को मंदीप सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जंहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया l