स्वामी रामदेव बाबा जी के आशिर्वाद से भदोही के ज्ञानपुर डिग्री कॉलेज में 28 मई से 11 जून तक सह योग शिक्षक शिविर का कार्यक्रम होने के लिए ज्ञानपुर के गिरधरपुर योग कक्षा में तैयारी एवम कार्य विभाजन की दृष्टि से बैठक की गयी जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रभारी सन्देश योगी जी ने कहा कि सभी योगी भाइयो एवं बहनों के सहयोग से ही ज्ञानपुर के काशीनरेश राजकीय डिग्री कालेज में योग शिविर सम्पन्न होगा जो सहयोग करना चाहे आर्थिक रूप से या शारीरिक रूप से सहयोग कर सकता है बहुत संख्या में योगी भाइयो के तरफ सहयोग के लिए बोले बैठक का संचालन कर रहे मंडल प्रभारी श्री धीरज सिंह ने कहा बैठक में सभी लोगो का परिचय कराकर सभी लोगो का उत्साह वर्धन भी किये काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र दिनेश कुमार यादव दादा के साथ अन्य लोगो ने भी कहा जिस लायक हु सहयोग करने के लिए तैयार हु जिस बैठक में राज्य प्रभरी संदेश योगी,मंडल प्रभारी धीरज सिंह, दिनेश कुमार यादव दादा,योग प्रचारक भरत लाल,युवा जिला प्रभरी दिनेश गुप्ता,ग्राम प्रधान राकेश यादव राजबहादुर यादव,शिवलाल मौर्य,रामलाल यादव अध्यापक,सोहनपाल आदि संख्या में लोग उपस्थित थे