अब्बास मुगल
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। 1 अक्टूबर को प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा जेजेपी, इनेलो और आम आदमी जैसी पार्टियां भी खेल बिगाड़ने में माहिर है। प्रदेश में पिछले 10 सालों से बीजेपी सत्ता में काबिज है। प्रदेश में बेरोजगारी, किसान आंदोलन, एमएसपी गारंटी और अग्निवीर योजना बड़ा मुद्दा है। इस बीच एक सर्वे सामने आया है जिसके नतीजे काफी चैंकाने वाले हैं और बीजेपी की चिंताएं बढ़ाने वाले हैं।

इंडिया टूडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार प्रदेश की 44 फीसदी जनता राज्य की बीजेपी सरकार के कामकाज से अंसतुष्ट है। जबकि 27 प्रतिशत लोग प्रदेश की सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। वहीं सीएम सैनी के कामकाज को लेकर पूछे गए सवाल पर भी चैकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। सीएम सैनी के कामकाज से 22 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं। जबकि 19 फीसदी ने उनके कामकाज को औसत बताया है। जबकि राज्य की 40 प्रतिशत आबादी सीएम सैनी के कामकाज से नाखुश हैं।विधायकों-सांसदों से कितने लोग संतुष्ट
सी वोटर के सर्वे में सांसदों के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस सवाल पर 38 फीसदी सांसदों ने कहा कि वे सांसदों के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं 21 फीसदी ने उनके कामकाज को ठीक ठाक बताया है। वहीं हरियाणा के विधायकों के कामकाज को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो इसमें 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे असंतुष्ट हैं। जबकि 33 प्रतिशत लोग विधायकों के काम से संतुष्ट हैं।वहीं बात करें मुद्दों की तो 45 फीसदी लोगों की नजर में बेरोजगारी सबसे बड़ मुद्दा है। तीन प्रतिशत लोग भ्रष्टाचार, 13 प्रतिशत लोग विकास और 14 प्रतिशत लोग महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं। सर्वे के अनुसार हरियाणा की 51 प्रतिशत जनता नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री देखना चाहती है जबकि 41 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को भी इस पद पर देखना चाहते हैं।