शुभम, ब्यूरो, देहरादून: थाना डोईवाला मे नकरोंदा हर्रावाला में पद्म देव सेमवाल पुत्र स्व. जगतराम सेमवाल की तह्दीर पर पुलिस ने उनके ट्रेक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज़ की l उनका कहना है कि उन्होंने ट्रेक्टर को हर रोज की तरह घर के पास में ही खड़ा किया था l जिसका UK07 AR 2650 नम्बर है l अज्ञात चोरो ने रात के करीब 12, 12:30 बजे के घटना को अंजाम दिया l पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी और अज्ञातो के खिलाफ मु.अ.स. 308/17 धारा 379 IPC के तहत मुकदमा दर्ज़ किया है गया है l