हनुमानगढ़: (राजस्थान) जिले के डबली गांव में बिती रात एक अल्पसंख्यक समाज की धार्मिक सभा पर कुछ हिन्दूवादी उन्मांदियों ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया जिसमें सभा के आयोजन करने वाले परिवार के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट की गई और धर्म प्रचारक को भी प्रताड़ित किया गया देर रात जख्मी हालत में पीड़ितों ने सोशल मीडिया पर सुरक्षा की गुहार लगाई इस घटना को लेकर आम समाज व अल्पसंख्यक समाज में भारी निराशा छाई रही। विभिन्न प्रदेशों से अल्पसंख्यक व मानवधिकार संगठनों ने मामले की कानूनी हालात व पीड़ितों की हालात जानने के लिए प्रतिनिधियों को रवाना किया है। यू न्यूज प्रतिनिधी भी मौके सच्चाई जानने के लिए रवाना हुए।