गढ़वा। गढ़वा जिला के लिए शनिवार का दिन कहर लेकर आया. दोपहर को हुई बारिश के समय 6 लोगों पर वज्रपात हो गया. जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हैं. मृतकों में भंडरिया थाना क्षेत्र के बायाखुर्द गाँव के दो युवक अखिलेश मिंज पिता प्रदीप मिजं 18 वर्ष एवं अनुरंजन कचछप पिता शांतियल कचछप 17 वर्ष और मेराल थाना क्षेत्र के लखेया गाँव निवासी 55 वर्षीय दसरथ पासवान के नाम शामिल हैं. जबकि घायलों में भंडरिया के सुलेमान कचछप पिता शांतियल कचछप 19 वर्ष और मेराल की संती देवी 45 पति महेंद्र राम व विमली देवी 35 पति विनय बैठा के नाम शामिल हैं. सुलेमान का इलाज छतीसगढ़ में जबकि दोनों घायल महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है।