काले और फटे होंठ चेहरे की खूबसूरती को भी खत्म कर देते हैं। होठों को स्वस्थ और गुलाबी बनाएं रखने के लिए के लिए कुछ बातों को जानना भी बेहद जरूरी है। पानी का पेर्याप्त मात्रा में सेवन,अच्छी और हैल्दी डाइट,ब्रश से होंठ साफ करना,पैट्रोलियम जैली का इस्तेमाल आदि से होठ स्वस्थय बने रहते हैं।