विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने आज प्रैस के नाम जारी एक बयान में बताया कि विहिप की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा 2 मई को एक विशाल प्रदर्शन देश के हर जिला मुख्यालय पर किया जायेगा जिनमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रहेगी। जिसका का मुख्य मुद्दा भारत के मुकुट कश्मीर को अलगाववादियों के षड्यंत्र से मुक्त कराने का संकल्प लिया जाएगा।उन्होने कहा की पिछले कुछ महीनों से कश्मीर घाटी में सेना के जवानों का अपमान एवं उन पर पत्थरबाजी की घटनाओं से पुरा देश स्तब्ध व आक्रोशित है जिसको प्रकट करने के लिए बजरंग दल मंगलवार 2 मई को देश व्यापी प्रदर्शन करेगा। दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनोज वर्मा ने बताया है कि सुरक्षा बलों को इन देश द्रोहियों से सख्ती से निपटने की स्वतन्त्रता देने की मांग सम्बन्धी एक ज्ञापन भी बजरंगदल द्वारा सेना से सर्वोच्च कमांडर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को दिया जाएगा।