थाना लाडवा में ओवर लोडिंग का एक मामला दर्ज किया गया जिसमे ए एस आई पपीन्द्र सिहं अपनी टीम के साथ नजदीक लाडवा रोड लाडवा पर नाका बन्दी करके व्हीकलों को चैंक कर रहा था। थोडी देर बाद दो ट्रक को आतेे देखा । दोनों व्हीकलों के चालक अपने वाहनों को गफ लत वा लापरवाही से चला रहे थे और ओवरलोड होने को कारण सडक़ को नुकसान पहुचा रहा थे जिनको पुलिस ने रूकने का ईशारा किया । पुलिस के ईशारे पर ेदोनों व्हीकलों को चैक किया गया तो वो ओवरलोड थे और उनके पास ओवालोड की पर्ची भी नही थी। पुलिस ने व्हीकल चालकों का नाम व पता पुछा तो उन्होने अपना नाम गुलजार सिह ंपुत्र करनैल सिहं वासी गांव घाघा जिला पटियाला व तुलसी गीरी पुत्र अर्जुन गिरी वासी गांव कुन्दली जिला अमरोहा यू.पी. बताया्र। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर वा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर थाना लाडवा में अभियोंग अकिंत जॉच आरम्भ कर दी है।