रोहिणी (दिल्ली)ः केंन्द्र सरकार के हाथों की कठपूतली बनी दिल्ली पूलिस व दिल्ली असुरक्षित महिला समाज को लेकर एक बार फिर चैतरफा निन्दा और आक्ररोष का माहौल बना हुआ हैं। यह घटना है जिले के बेगमपूर थाना क्षेत्र की जहां एक बार फिर बीस वर्ष की एक लड़की को जख्मी हालात में पूर्ण नंग्न करके चार मंजील उंची बिल्डीग से सिर्फ इसलिए निचे फेंक दिया गया क्योकि वो अपनी इज्जत किसी के हवाले नही करना चाहती थी, यहां बता दें की यह लड़की एक 5 स्टार होटल मे कर्मचारी हैं और इस हादसे को अंजाम देने वाला भी उसी होटल का कर्मचारी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का पिता मंत्रालय में कार्यरत है जिसके चलते पीड़िता के परिवार पर लगातार समझौता का दबाव बनाया जा रहा है पिछले 48 घण्टों से मौत और जिन्दगी के बीच में संघर्ष कर रही पीड़िता के परिवार का दावा है कि इस मामले मे कुछ और लोग भी शामिल है जबकि पुलिस ने अभी तक रामाविहार निवासी दीपक को ही गिरफ्तार किया है, वही पुलिस सुत्रों का कहना है कि अपराध पजींकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, क्राईम सीन के आधार पर मामले की जांच को आगे बढाया जा रहा है और पुलिस पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नही है, वही क्षेत्रिय निवासी इस घटना को लेकर सदमे में नजर आए।