विश्व की धार्मिक राजधानी कहलाने वाले शहर कुरूक्षेत्र का एक करूप चेहरा यह भी हो सकता है ऐसा किसी ने कभी ना सोचा होगा पर गत सप्ताह कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा एक हाईप्रोफाईल सेक्स रैकेट का खुलासा किए जाने के बाद इस मुददे पर एक चर्चा सी छिड़ गई है। ज्ञात रहे कि यू न्यूज टीम अपनी समाचार सेवा के द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों के मारफत कई बार धर्म नगरी को सैक्स हैवन बनाने की इस साजिश को बेनकाब कर चुकी है, पर रसूखदारों की पनाह मे चलते यह हाईप्रोफाईल सैक्स रैकेट लम्बे समय से निधड़क चले आ रहे थे हरियाणा पुलिस की इस कोशिश को सराहाया जाना चाहिए पर हमारा दावा है कि अभी भी जारी है देह व्यापार का सिलसिला और होटलों में अविवाहित जोड़ों की मटरगस्ती एक होटल पर यह सिलसिला खत्म नही होगा। धर्मनगरी की कैथल रोड़ पर कई होटल बने हुए है इन रंगरलियों की पनाह यू न्यूज जल्द पेश करेगा सच की तह के कुछ स्टींग औपरेश्न जिसमें आप देखेगें कितना आसान है अवैध रूप से मटरगस्ती के लिए पुलिस की चैकी से मात्र 300 मीटर की दूरी पर होटल में रूम लेना।