नई दिल्ली: राष्ट्रपति 27 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी परियोजना लांच करेंगे और तिरूअनंतपुरम में टेक्नोसिटी में पहले सरकारी भवन की आधारशिला रखेंगे। 28 अक्टूबर को राष्ट्रपति कोच्चि जाएंगे और केरल हाई कोर्ट की हीरक जयंती समारोह में समापन भाषण देंगे। राष्ट्रपति बाद में समाज सुधारक अयंकली की प्रतिभा पर तिरूअनंतपुरम में माल्यार्पण करेंगे और अपने सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।