विनीता,ब्यूरो, देहरादून : प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्ती करीब 12 लाख परिवारों को बड़ा झटका लगा है l बीमा कम्पनी को एक्सटेंशन न मिल पाने के कारण योजना बंद हो गई है l अप्रैल 2015 में शुरू हुई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को बायोमैट्रिक स्मार्ट कार्ड जरी किये गये थे l कार्डधारक परिवार को 50 हज़ार रूपए हेल्थ कवर और सवा लाख रूपए गंभीर बीमारियों का बीमा मिलता है l इस कार्ड का उपयाग एमएसबीवाई के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए किया जाता है l इस योजना में सरकारी कर्मचारी पेंसनर और आयकर दाता शामिल नहीं है l शुरुवाती चरण में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस से कहा गया था, बीमा बढ़ने के साथ ही नई कम्पनी का जिम्मा बजाज आलियांज संभालेगा l जिसे कुछ वक्त पूर्व दो माह का एक्सटेंशन भी दिया गया l गुरुवार को अस्पतालों में कम्पनी ने इमेल भेजा की कोई भी एमएसबीवाई कार्ड अब स्वीकार नहीं होगा l अपर सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे का कहना है की कम्पनी के एक्सटेंशन से जुडी फाइल पर कारवाई चल रही, और इस पर निर्णय लिया जायेगा l