शुभम, ब्यूरो, देहरादून: दिनांक 10/11/2017 को एक व्यक्ति की लाश पुलिस को लच्छीवाला पुल के नीचे मिली l जो अभी तक लावारिस है जिसे पुलिस ने 108 के माध्यम से दून अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है इस व्यक्ति की अभी तक पहचान नही हो पाई है l पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो थाना डोईवाला में सूचित करे l