सोनिया,ब्यूरो,हल्द्वानी:डेंगू बुखार से ग्रस्त एक और मरीज की एसटीएच में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी l जिले में अब 6 मरीजो की डेंगू से मौत हो चुकी है, और 24 को वर्तमान में इलाज चल रहा है l जवाहर नगर दमुवाढुंगा निवासी 30 वर्षीय पुष्कर कुमार बुखार से ग्रस्त थे l उन्हें उनके परिवार वाले 10 नवम्बर को एसटीएच में भर्ती कराया जिसके बाद उनकी तबियत और खराब हो गई l फिर बाद में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया l डॉ.एके पाण्डेय का कहना है की मरीज डेंगू से ग्रस्त था l डॉक्टरो की टीम ने उसे बचाने का हर संभव कोशिश की l वही अब तक जिले में डेंगू बुखार से 6 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है l 403 मरीजो में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है l 249 मरीज केवल नैनीताल जिले के है 24 मरीजो का अभी एसटीएच में उपचार चल रहा है l