विनीता,ब्यूरो,हल्द्वानी: हल्द्वानी में जल्द ही एफएम रेडियो की स्थापना की जा रही है l मंगलवार को केन्द्रीय प्रतिनिधि ने इस मामले में हल्द्वानी में प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण भी किया, एफएम स्टेशन का प्रसार क्षेत्र 70 किलोमीटर का दायरा तय किया गया है l जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया की एफएम की स्थापना के लिए हल्द्वानी तहसील परिसर में दूरदर्शी रिले टावर की 1560 वर्ग मीटर भूमि केन्द्रीय सुचना प्रसारण मंत्रालय के दूरदर्शन और आकाशवाणी एकांश को स्थानांतरित कर दी गई है l सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम अधिशासी मोहम्मद शकील ने स्थल का भी निरीक्षण किया l यह कुमाऊं मंडल का पहला एफएम होगा l 70 किमी के दायरे में कार्यक्रम व सूचनाये प्रसारित करेगा, और 24 घंटे निरंतर कार्यक्रम व सूचनाये प्रसारित करेगा l