शुभम,ब्यूरो,देहरादून:-हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले दून दावेदारों को झटका लगा l दावेदारों के लिए हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने नियम में बदलाव कर दिया l हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने चौथी या पाचवी बार आवेदन करने वालों के लिए हज का रिजर्व कोटा खत्म कर दिया है l प्रदेश से चार सौ लोगो के हज यात्रा पर जाने के सपने को झटका लगा है l उत्तराखंड हज कमेटी के चेयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और ऑल इंडिया हज कमेटी को पत्र लिखकर चौथी और पाचवी बार आवेदन करने वाले लोगो को रिजर्व कैटगरी में ही रखकर हज पर भिजवाने की मांग की है l