विकास,ब्यूरो,देहरादून:-स्थानीय लोंगो द्वारा क़स्बा क्षेत्र डोईवाला में एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष जो मानसिक रूप से पीड़ित है l संधिग्ध रुप में घुमने की सूचना लोंगो द्वारा थाने में दी गई l सूचना पर उक्त लड़की को पुलिस द्वारा बरामद करके थाने में लाया गया l उससे पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम भावना बता रही थी l इसके अलावा स्पष्ट पता बताने में असमर्थ थी डेटा के माध्यम से जनपद के समस्त थानों को उक्त लड़की के सम्बन्ध में सूचना दी गयी तो ज्ञात हुआ कि ये लड़की भावना पुत्री गोपालभट्ट निवासी ग्राम फाटा गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग की रहने वाली है l वर्तमान में इसके उपचार हेतु उसके पिताजी गोपालभट्ट उसे लेकर देहरादून आए है और इसके मामा रघुवीर सिंह नेगी के पास न्यू सृष्टि बिहार दीपनगर थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में ठहरे है l शाम को 4-5 बजे से यह दीपनगर से कहीं चली गयी है l जिसकी गुमनामी की सूचना देने परिजन नेहरु कॉलोनी थाने पर मौजूद है l इससे परिजनों को बुलाकर सकुशल शोपा किया गया l