Olympics 2024 में आज तीसरे दिन भारत अपने मेडल की संख्या बढ़ा सकता है। भारत को कल ही निशानेबाजी में पहला पदक हासिल हुआ था। ये पदक मनु भाकर ने जीता था। अब भारत फिर से निशानेबाजी और तीरंदाजी जैसे खेलों में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए मैदान में उतरने वाला है।पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत ने शानदार आगाज किया है। भारत ने टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन अपना खाता खोल लिया है। भारत के लिए पहला पदक शूटिंग में आया, जिसमें महिला निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता। ओलंपिक में निशानेबाजी की स्पर्धा में पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट बन चुकी हैं।

अब सबकी नजर रमिता जिंदल पर टिकी हुई है, जो भारत के लिए निशानेबाजी में दूसरा पदक जीत सकती हैं। पेरिस ओलंपिक-2025 में भारत आज निशानेबाजी के अलावा तीरंदाजी में भी पदक जीत सकता है। यहां देखिए ओलंपिक में भारत के आज के मैचों के परिणाम-पेर‍िस ओलंप‍िक में भारतीय हॉकी टीम अपना दूसरा मैच हारते-हारते बच गई। अपने से कम रैंक‍िंंग वाली अर्जेंटीना के ख‍िलाफ खेलते हुए टीम इंड‍िया ने पहले ही क्‍वार्टर में गोल खा ल‍िया। तमाम कोश‍िशों के बावजूद अर्जेंटीना आख‍िरी क्षणों तक इस बढ़त को बनाए रखने में कामयाब रही। हालांक‍ि जब मैच में महज 2 म‍िनट से भी कम का समय रह गया था, तो हरमनप्रीत स‍िंंह ने पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में तब्‍दील कर स्‍कोर 1-1 से कर द‍िया। भारत को इस मैच में 10 पेनल्‍टी कॉर्नर म‍िले, लेक‍िन टीम इंड‍िया स‍िर्फ एक ही गोल कर पाई।

अर्जुन बबूता पदक से चूके
अर्जुन बबूता से एक और पदक की उम्मीद थी। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में अर्जुन ने कड़ी टक्‍कर दी, लेक‍िन आख‍िरी शॉट में वह लड़खड़ा गए। वह चौथे स्‍थान पर रहे। चीन के शेंग ल‍िहाओ ने मुकाबले का गोल्‍ड मेडल अपने नाम क‍िया। टोक्‍यो में स‍िल्‍वर जीतने वाले इस ख‍िलाड़ी ने नया ओलंप‍िक र‍िकॉर्ड बनाया।

मनु-सरबजोत कल खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के क्वालीफिलेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह अब कल ब्रॉन्ज मेडल के लिए शूटिंग रेंज में उतरेंगे। भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर के 1 बजे खेला जाएगा। ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारत की इस जोड़ी का सामना साउथ कोरिया की ओह ये जिन और ली वोंहो के साथ होगा। वहीं, तुर्की और सर्बिया के बीच गोल्ड मेडल के लिए भिड़ंत होगी।