एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़ा ने एक्ट्रेस को महामंडलेश्वर की पदवी दी थी जिसका कई बाबाओं ने विरोध किया था. रामदेव और बागेश्वर धाम उन प्रमुख नामों में शामिल हैं जिन्होंने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने का खुलकर विरोध जताया था. इन दोनों ने एक्ट्रेस पर कड़े शब्दों में निशाना साधा था. बढ़ते विवाद के बाद 7 दिनों के अंदर ही ममता कुलकर्णी की पदवी छिन गई.
महामंडलेश्वर पद से हटाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले सभी आरोपों पर सफाई देते हुए विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. रजत शर्मा से एक्ट्रेस और साध्वी ममता से पूछा कि राम देव बाबा ने कहा था, ‘कोई एक दिन में संतव्य को उपलब्ध नहीं कर सकता है. आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी को भी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया जा रहा है’. इसका जवाब देते वो कहती है कि रामदेव से वो बस इतना कहना चाहती हैं कि उन्हें महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए.